चमोली जिले में दो अलग-अलग वाहन दुर्घटना में आठ लोग घायल

गोपेश्वर, 29 जून (हि.स.)। चमोली जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को दो वाहन दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गये। घायलों को नजदीकी चिकित्सालयों में भर्ती किया गया है। सकंड गौचर निवासी

पुलिस के अनुसार पहली घटना चमोली जिले के गौचर की है, जहां एक पिकअप वाहन जो कि कंक्रीट लेने गौचर से सारी की तरफ जा रहा था, रानो गांव के सामने डीबीएल कंपनी के पास अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। दुर्घटना में वाहन चालक देवराज सिंह पुत्र सते सिंह तथा संदीप सिंह पुत्र मदन सिंह दोनों निवासी गौचर घायल हो गए। दोनों को गौचर चिकित्सालय ले जाया, जहां उपचार के बाद दोनों डिस्चार्ज कर दिया गया।

दूसरी घटना चमोली जिले के कोतवाली जोशीमठ क्षेत्र में मारवाड़ी पुलिस चौकी और विष्णुप्रयाग के बीच की है, जहां एक बोलेरो गाड़ी और बस की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में लंमगांव टिहरी निवासी बस चालक मेघ सिंह पुत्र नारायण सिंह का हाथ फ्रैक्चर हो गया तथा रूद्रप्रयाग निवासी बोलेरो चालक उत्तम कुमार पुत्र कुंदन, राजो देवी पत्नी राजेंद्र पंत, यश कौशिक पुत्र मनोज कौशिक, सुरेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह, मोहित पुत्र राजकुमार सभी खेकडा बागपत के निवासी हैं जो बोलेरो वाहन में सवार थे, घायल हो गए। सभी घायलों को जोशीमठ सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया है, जहां से दोनों वाहन चालकों को हायर सेंटर गोपेश्वर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर