-फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन बेचने के नाम पर एक करोड़ 20 लाख की ठगी

-कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद,30जून(हि.स.)। फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने के नाम पर एक करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला प्रयास में आया है। मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद इस मामले में थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर एकला सादात नगर निवासी विजेंद्र शर्मा और विजेंद्र शर्मा ने की ओर से रसूलपुर सिकरोड़ा निवासी शकील अहमद, वुड एंक्लेव निवासी विनोद कुमार,मसूरी निवासी अनिल कुमार व जीत सिंह के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। जिसमें वादी ने कहा है कि वह वीएलए इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है। उसने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसको एक जमीन का फर्जी कागजात दिखाकर जमीन बेचने के नाम पर उससे एक करोड़ 20 लाख रुपये ले लिए। लेकिन न तो जमीन ही मिली और न ही रुपये वापस मिले। उसने अपने रुपए वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी।। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

/सियाराम

   

सम्बंधित खबर