चमोली में 37 मोटर मार्ग यातायात के लिए खुले

गोपेश्वर, 03 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले में मंगलवार रात को हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने के कारण 62 लिंक मोटर मार्ग अवरूद्ध हो गए थे। इनमें से बुधवार को 37 मोटर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिए गए हैं, जबकि 25 मोटर मार्ग को खोले जाने की प्रक्रिया गतिमान है। बदरीनाथ हाईवे पर पागलनाला, पीपलकोट, टंगणी के पास भी मलबा आ गया था, जिसे सुचारू कर लिया गया है।

जिले में हो रही भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग बाधित होने शुरू हो गये हैं। देवाल क्षेत्र में नंदकेसरी निर्माणाधीन धरातल्ला, देवाल-खेता मोटर मार्ग सुयालकोट में बाधित हो गया था जिसे लोनिवि ने खोल दिया है, लेकिन यहां पर लगातार मलबा आ रहा है।

लोनिवि के ईई दिनेश मोहन गुप्ता ने बताया कि जहां भी सड़क पर मलबा आ रहा है वहां पर जेसीबी मशीन लगाई गई हैं, जो सड़कों को खोलने में लगी हैं। यातायात को सुचारू किया जा रहा है।

इधर, दशोली विकास खंड के पीपलकोटी-मठ-बेमरू मोटर मार्ग मलबा आने से बाधित हो गया है। यहां पर यातायात बाधित चल रहा है। प्रशासन की ओर से बंद मोटर मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी और मजदूर लगाये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर