रोहतक: सडक़ किनारे खड़े नाबालिग छात्र को वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

गांव खरकडा के पास हुआ हादसा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

रोहतक, 3 जुलाई (हि.स.)। कलानौर थाना के अंतर्गत गांव खरकडा के पास सडक़ किनारे खड़े एक नाबालिग छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के अनुसार गांव बसाना निवासी सुरेन्द्र ने बुधवार को बताया कि उसका भतीजा रोहित दसवी कक्षा का छात्र है और वह उसे खेत में खाना देने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान जब उसका भतीजा खेत के पास सडक़ पर खड़ा था तभी अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए उसके रोहित में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा गंभीर हालत में रोहित को उपचार के लिए पीजीआई लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में सुरेन्द्र की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

   

सम्बंधित खबर