दुकान में सो रहे युवक को धारदार हथियार से किया घायल, मुकदमा दर्ज

बांदा, 4 जुलाई (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी में आरटीओ ऑफिस के पास गुरुवार को तड़के परचून की दुकान में सो रहे युवक को धारदार हथियार से घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालत नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों ने कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को गुरुवार सुबह सूचना मिली कि पल्हरी मोहल्ला निवासी रामफल कोरी 30 वर्ष को अज्ञात लोगों ने दुकान के अन्दर धारदार हथियार से प्रहार कर घायल कर दिया है और फरार हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक होने की वजह से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया है। इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी। पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि हमलावर दो लोग थे, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि प्राणघातक हमले के पीछे क्या साजिश है? हालांकि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक लग रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/ राम बहादुर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर