कैप्टन से मेजर बने एक साथ दो एनसीसी अधिकारी

कैप्टन से मेजर बने एक साथ दो एनसीसी अधिकारी कैप्टन से मेजर बने एक साथ दो एनसीसी अधिकारी कैप्टन से मेजर बने एक साथ दो एनसीसी अधिकारी कैप्टन से मेजर बने एक साथ दो एनसीसी अधिकारी कैप्टन से मेजर बने एक साथ दो एनसीसी अधिकारी

- चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद के कैप्टन शिव कुमार और नानक चंद इंटर कॉलेज चंदौसी के कैप्टन श्रीराम वर्मा को मेजर रैंक लगाई

मुरादाबाद, 04 जुलाई (हि.स.)। 24 यूपी बटालियन एनसीसी मुरादाबाद द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस गुरुवार को एसएस इंटर कॉलेज मुरादाबाद में संपन्न हुई,जिसमें 24 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल पीएस दासोनी, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर्स एवं जेसीओ, एन.सी.ओ सहित सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस के दौरान इस सत्र में एनसीसी कैडेट के नामांकन एव भर्ती से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान कर्नल दासोंनी ने चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद के कैप्टन शिव कुमार और नानक चंद इंटर कॉलेज चंदौसी के कैप्टन श्रीराम वर्मा को मेजर रैंक लगाकर सुशोभित किया तथा दोनों अधिकारियों को इस प्रमोशन के लिए शुभकामनाएं दीं। दोनों अधिकारियों ने प्रमोशन के लिए आवश्यक सैन्य प्रशिक्षण वर्ष 2022 में सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया था।

इस अवसर पर एसएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि कुमार, कैप्टन डॉ. राजीव चौहान, मेजर मुनीश शर्मा, लेफ्टिनेंट अमरजीत मौर्य, कैप्टन चंद्रवीर सिंह ,चीफ ऑफिसर करन सिंह, सूबेदार मेजर प्रवीण प्रकाश, सूबेदार सतपाल सिंह, सूबेदार डाल चंद, सीटीओ दुष्यंत कुमार एवं सीटीओ मनोज प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद के एनसीसी प्रभारी कैप्टन शिवकुमार को मेजर रैंक प्रदान किए जाने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार पाठक ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /सियाराम

   

सम्बंधित खबर