कुचवदिया मंदिर में चढ़ावे के बंटवारे को लेकर हुई थी मंगल बाबा की हत्या

खुलासा करते एसपी ग्रामीण

पेंचकस से सिर गोदकर भवानी ने दिया था घटना को अंजाम,नए कानून के तहत पहला हत्यारोपित भेजा गया जेल

झांसी,04 जुलाई(हि. स.)। चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम वरल में कुचवदिया मंदिर पर हुई पुजारी मंगल बाबा की हत्या का पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया। हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए उसे जेल भेज दिया। पुजारी मंगल की हत्या मंदिर पर आने वाले चढ़ावे का बंटवारा न करने पर पेंचकस से सिर गोदकर की गई थी।

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज सूचना मिली थी कि चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम वरल में कुचवदिया मंदिर के पुजारी मंगल सिंह की हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार को हत्यारोपित भुमानी उर्फ भवानी को ग्राम बरल से पहले बनी गौशाला के पास से सुबह करीब तीन-चार बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मंगल मंदिर पर आने वाले चढ़ावे के पैसे मंदिर पर तैनात उसके भाई पुजारी मेहरबान को नहीं देता था। बीती रात इसी बात को लेकर उसका मंगल बाबा से विवाद हो गया था। मंगल बाबा ने उसे फटकार लगाते हुए वहां से भागने के लिए कहा था। इस पर वह अपना आपा खो बैठा और विवाद के दौरान उसने मंगल के सिर पर पेंचकस से कई बार हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पेंचकस भी बरामद कर लिया। पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए नए कानून की धारा 103(1) बीएनएस के तहत जिले के पहले हत्यारोपित को जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम

   

सम्बंधित खबर