उप्र : बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने की पूजा-अर्चना

लखनऊ, 05 फरवरी (हि.स.)। शुभ कार्य करने से पहले पूजा का विधान, यह भारत की संस्कृति है। सोमवार को बजट पेश करने से पहले भारतीय संस्कृति की झलक दिखी। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट प्रस्तुत करने से पहले पूजा अर्चना की। बजट का लेखा-जोखा भगवान शिव व रामदूत हनुमान के समक्ष रखा और विधिवत पूजा-अर्चना की।

बस कुछ देर और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तिजोरी प्रदेश की जनता के लिए खोल दिया जाएगा। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट आज विधानमंडल में पेश करेंगे। यह योगी-2 सरकार का तीसरा बजट होगा। प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के सरकार के प्रयासों को यह बजट मजबूत आधार देगा। साथ ही बजट में मिशन-2024 के मद्देनजर कुछ खास योजनाओं को महत्व दिया जा सकता है।

सबसे बड़ा बजट होने का अनुमान

योगी के बजट का आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कई ठोस योजनाएं लाकर उनके लिए बजट का इंतजाम करेगी।

इन पर रहेगा जोर

- नए औद्योगिक गलियारों का निर्माण रोड व एयर कनेक्टिविटी का विस्तार

- धार्मिक पर्यटन स्थलों का सुंदरीकरण व नागरिक सुविधाओं का विकास

- मेट्रो नेटवर्क का विस्तार

- ऊर्जा संसाधनों का विकास

- महिला स्वावलंबन

- युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने का प्रबंध

- किसानों को उनकी ऊपज का वाजिब मूल्य दिलाने का प्रबंध

- गरीबों के लिए मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का इंतजाम

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

   

सम्बंधित खबर