बोलपुर में कई मकानों और दुकानों में वन विभाग का नोटिस

बोलपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाने का सख्त आदेश दिया है। ऐसे में वन विभाग की ओर से बोलपुर के सोनाझुरी हाट के छह घरों और दो रिसॉर्ट्स को नोटिस भेजा गया है। वन विभाग के मुताबिक, घर और रिसॉर्ट वन भूमि पर हैं। इसलिए जमीन के वैध कागजात मंगाये गये हैं। गुरुवार सुबह 10 बजे अधिकारियों ने नोटिस के मद्देनजर जरूरी दस्तावेज जमा कराए।

वन विभाग के मुताबिक अगर अधिकारी वैध दस्तावेज दिखा सकें तो वन विभाग सख्त कार्रवाई नहीं करेगा। लेकिन अगर दस्तावेजों में कोई दिक्कत है तो बड़ी कार्रवाई हो सकती है। नोटिस मिलने के बाद रिसॉर्ट के मालिक गणेश घोष ने कहा, ''नोटिस मिलने का मतलब यह नहीं है कि यह अवैध है। वन विभाग के पास सोनाझुरी पल्ली में एक के बाद एक कई बीघा जमीन है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद वन विभाग के अधिकारी उन दस्तावेजों की जांच करना चाहते हैं। नोटिस मिलते ही सभी कागजात वन विभाग को सौंप दिये गये हैं। वैध दस्तावेज़ जमा करने के बाद कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर