जिरीबाम के राहत शिविर में पहुंचे राहुल गांधी

Rahul Gandhi visited relief camp in Jiribam

इंफाल, 08 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को मणिपुर पहुंचे। नई दिल्ली से एक विशेष विमान से राहुल गांधी कछार जिले के कुंभीरग्राम हवाई अड्डे पर उतरे। असम के कछार जिले से सड़क मार्ग होकर राहुल गांधी मणिपुर की सीमा में पहुंचे। वहां पहुंचने पर राहुल जिरीबाम हायर सेकेंडरी स्कूल में स्थित राहत शिविर का दौरा किया। उन्होंने शिविर में रहने वाले आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बात की।

ज्ञात हो कि राहुल गांधी के मणिपुर दौरे से कुछ ही घंटे पहले अज्ञात कुकी हमलावरों ने मणिपुर में संयुक्त सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया। इन हमलों के मद्देनजर जिरीबाम में भारी संख्या में सुरक्षा वालों को तैनात कर दिया गया है। ऐसे में राहुल गांधी के आगामी कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर