ROBBERY IN JEWELERY SHOP जम्मू के ग्रेटर कैलाश में हथियारबंद लुटेरों ने दिन दिहाड़े ज्वैलरी शॉप में की लुट ,दुकान से 1.5 किलो से अधिक सोना लूटा

ROBBERY IN JEWELERY SHOP जम्मू के ग्रेटर कैलाश इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े धारदार हथियार से लैस दो लोगों ने एक आभूषण की दुकान से 1.5 किलोग्राम से अधिक सोना लूट लिया। पुलिस के अनुसार हेलमेट पहने हुए दो व्यक्ति दोपहर करीब एक बजे ग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित आनंद ज्वैलर्स में घुसे और दुकान की एक महिला कर्मचारी को उसके गले पर तेज धार वाला हथियार रखकर बंधक बना लिया।

 

 

 

 

 

 

पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों ने एक थैले में 1.5 किलोग्राम से अधिक सोना रखा और फिर दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए। चोरी के समय दुकान का मालिक दुकान में मौजूद नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों को पकड़ने और लूटा गया सोना बरामद करने के लिए जांच शुरू कर दी है।

   

सम्बंधित खबर