मदरसे में हादसाः उमर कॉलोनी में बिजली के झटके से एक छात्रा की मौत

पुंछ, 10 जुलाई (हि.स.)। पुंछ के कुनियान गांव के उमर कॉलोनी में दारुल सुन्नह मदरसे में एक दुखद घटना घटी जहां शॉर्ट सर्किट के कारण 12 से 15 छात्राएं बिजली के झटके से झुलस गईं। बिजली के अचानक आने से अफरा-तफरी मच गई। क्योंकि छात्राएं लगभग एक साथ ही बिजली के झटके से प्रभावित हुईं। तत्काल कार्रवाई की गई और घायल छात्राओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल पुंछ ले जाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के चिकित्सा कर्मचारियों ने बिजली के झटके के कई मामलों को संभालने की तैयारी की, जिनमें से प्रत्येक छात्रा को तत्काल और गहन देखभाल की आवश्यकता थी।

ये सभी घायल लड़कियां (1) राबिया फिरदौस (11 वर्ष) बेटी नसर मोहम्मद, आरओ बनौला मेंढर, (2) मुसरत नजीर (11 वर्ष) बेटी मोहम्मद नजीर निवासी हरी सुरनकोटे, (3) मरियम राशिद (13 वर्ष) बेटी अब्दुल राशिद निवासी सागरा मनकोटे, (4) सलमा शब्बीर (14 वर्ष) बेटी शब्बीर हुसैन निवासी सनाई, (5) साहिरा कौसर (17 वर्ष) बेटी नजीर हुसैन निवासी दारा दुल्लियन, (6) तमिना सदुकी (15 वर्ष) बेटी मोहम्मद सरवर निवासी मंडी (7) राबिया मारूफ (18 वर्ष) बेटी मारूफ हुसैन निवासी बांदीचचियन (8) सोना फातिमा निवासी ख्री पुंछ (9) मेहविश परवीन (15 वर्ष) बेटी मोहम्मद शफी निवासी बांदीचचियन (10) गुलनाज कौसर (13 वर्ष) सादिक शेख निवासी कुन्याइन पुंछ बिजली के झटके के कारण घायल हो गए और (11) अकसीर कौसर (13) पुत्री मोहम्मद यूनिस निवासी चंदकरूप् से हुई है। वहीं डाॅक्टरों के प्रयास के बावजूद मरियम ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पुंछ में अभी भी उपचार प्राप्त कर रहे अन्य छात्र, कड़ी निगरानी में हैं क्योंकि डॉक्टर उनकी स्थिति को स्थिर करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर