इब्राहिम अली की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद

- नेशनल हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे छिपाई गई थी गोलियों के साथ पिस्तौल

गुवाहाटी (असम), 10 जुलाई (हि.स.)। भवानीपुर के धुमारकुर में युवा व्यवसायी इब्राहिम अली को उसके आवास पर गोली मारने के सनसनीखेज मामले में बजाली पुलिस ने एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने धुमारकुर के पास बजाली में तालतल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर रखा गया था।

उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई की रात को इब्राहिम अली की हत्या हुई थी। इसके मुख्य मास्टरमाइंड मनोहर अली के कुबूलनामे के आधार पर पुलिस ने पिस्तौल बरामद करने में कामयाबी हासिल की। मनोहर अली ने इब्राहिम अली की हत्या की थी। उसे पिस्तौल की गोलियों से छलनी कर दिया था।

फिलहाल मुख्य आरोपित मनोहर अली के साथ चार अन्य आरोपित दस दिन की पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस सभी हत्यारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने 2 जुलाई को भवानीपुर के राजाखाट से कुल पांच लोगों को और 3 जुलाई को गुवाहाटी के एक लॉज से चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर