कोलकाता प्रेस क्लब में सौ से अधिक पत्रकारों को मिलेगा निशुल्क एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का लाभ

कोलकाता, 21 अक्टूबर (हि.स.) । प्रगतिशील राष्ट्रवादी पत्रकार संघ और इंडियन ओवरसीज बैंक के संयुक्त प्रयास से कोलकाता प्रेस क्लब में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सौ से अधिक पत्रकारों को निशुल्क एक्सीडेंटल इंश्योरेंस प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में यूट्यूब पत्रकारिता से जुड़े लोग, फ्रीलांस पत्रकार और मुख्यधारा की मीडिया के पत्रकार शामिल थे। इसके साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक में उनके खाते भी खोले गए।

कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील राष्ट्रवादी पत्रकार संघ के सचिव नरेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल के पत्रकारों की सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि आज कई पत्रकार, विशेष रूप से यूट्यूब और फ्रीलांस पत्रकारिता करने वाले, पर्याप्त आर्थिक समर्थन से वंचित हैं। उनके पास न तो हाउस है और न ही कोई ठोस वित्तीय सहयोग, जिससे वे अपने और अपने परिवार की बेहतर देखभाल करने में असमर्थ रहते हैं। इसी कारण प्रगतिशील राष्ट्रवादी पत्रकार संघ ने इंडियन ओवरसीज बैंक के साथ मिलकर पत्रकारों को निशुल्क एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा देने की पहल की है।

नरेश श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि उनका संगठन राज्यभर के पत्रकारों की सहायता के लिए हर समय तत्पर रहता है। संगठन पत्रकारों को न केवल आर्थिक मदद, बल्कि कानूनी सहायता और हर प्रकार की आवश्यक मदद भी उपलब्ध कराता है, जिससे पत्रकार अपने काम को सुरक्षित और आत्मविश्वास के साथ कर सकें।

इस पहल से पत्रकारों में उत्साह देखा गया, और उन्हें इस सुरक्षा योजना से काफी राहत मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर