बरसात के बाद से क्षतिग्रस्त कुहेड-मथरपाल मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग

गोपेश्वर, 02 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के फरस्वाण फाट क्षेत्र को जोड़ने वाले मोटर मार्ग कुहेड-मैठाणा-मथरपाल मोटर मार्ग के गरमथा तोक में क्षतिग्रस्त सड़क के सुधारीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को क्षेत्रीय जनता ने एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को ज्ञापन सौंपा है।

ठेली मेड के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बरसात में कुहेड-मैठाणा-मरथपाल सड़क गरमथा तोक में क्षतिग्रस्त हो गई थी जो वर्तमान समय में भी जस की तस है। कई बार विभाग को मोटर पर के सुधारीकरण के लिए ग्रामीणों की ओर से मांग की जा चुकी है लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। यहां पर क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के चलते वाहनों की आवाजाही जान जोखिम भरा बनी हुई है। उन्होंने विभाग से अविलंब मोटर मार्ग के सुधारीकरण किये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मंगल सिंह, हरेंद्र, राकेश, जमुना देवी, मुकेश, मोहन आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

   

सम्बंधित खबर