सोनीपत: दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को प्रोत्साहन की जरूरत: विधायक देवेंद्र

-पिपली खेड़ा व दतौली

में 132 दिव्यांग और बुजुर्गों को बांटे गए सहायक उपकरण

सोनीपत, 22 अक्टूबर (हि.स.)। एल्मिको आसरा सोनीपत द्वारा पिपली खेड़ा और दतौली गांव में

दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। पिपली खेड़ा में 52 दिव्यांग

और दतौली में 80 बुजुर्गों को बैटरी से चलने वाली व्हीलचेयर, डोगा, कान की मशीन, साधारण

और आधुनिक व्हीलचेयर, कमर बेल्ट, और बाथरूम चेयर दी गईं। यह उपकरण पाकर लाभार्थियों

के चेहरे खुशी से खिल उठे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र

कादियान ने मंगलवार को उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न

हिस्सा हैं और उन्हें सहानुभूति के बजाय सहयोग और प्रोत्साहन की आवश्यकता है। सरकार

द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें कृत्रिम

अंग और सहायक उपकरण वितरण प्रमुख हैं। इस मौके पर एल्मिको आसरा के संचालक प्रवीन लांबा ने बताया

कि उपकरण वितरण से पहले सभी लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाता है। इस अवसर पर रेडक्रॉस

से गौरव, रामकरण, जयदीप मलिक, नीरज, हरबीर, मिन्टा, शिवकुमार, रणधीर गिरी, बल्ली, तारा

गिरी, गोपी आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर