अनूपपुर: श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर आमंत्रण शोभा यात्रा से नगर हुआ राममय

अक्षत कलश को ध्वज एवं  आमंत्रण पत्रक को शिव मारुति मन्दिर में स्थापित करते

अनूपपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में श्री रामलला के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 के पूर्व अनूपपुर जिला मुख्यालय में मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। भव्य, दिव्य, श्रद्धायुक्त विशाल शोभा यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। श्रीराम शोभायात्रा का नगर में जगह- जगह श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने शोभायात्रा का भावमय स्वागत किया। बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी, राजेन्द्र तिवारी एवं पत्रकार मनोज द्विवेदी ने अक्षत कलश को ध्वज एवं अयोध्या से आए आमंत्रण पत्रक को शिव मारुति मन्दिर में स्थापित किया।

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभू श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से घर-घर जाकर सभी भक्तों को अयोध्या आमंत्रित करने की बड़ी योजना पर कार्य किया जा रहा है। योजना से पूर्व अनूपपुर में मंगलवार को श्रीराम की अक्षत कलश शोभायात्रा रजहा हनुमान मन्दिर में पूजन कर शुभारंभ किया गया। आजादी से दशकों पहले अयोध्या जाकर दर्शन करने वाले वरिष्ठ नागरिक वृंदावन चतुर्वेदी, घनश्याम दास गुप्ता, कारसेवक पूरन सिंह के साथ सैकड़ो लोगों ने रजहा हनुमान मन्दिर में पूजा अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। भगवान श्रीरामजी, सीता माता, लक्ष्मण जी , हनुमान जी भव्य झांकी युक्त चल समारोह रजहा श्री हनुमान मन्दिर ,पुरानी बस्ती से दोपहर को प्रारंभ हो कर श्री सीताराम मन्दिर बस्ती से शंकर मन्दिर चौक, अमरकंटक तिराहा, राम जानकी मन्दिर, सहित विभिन्नी मार्गो से होते हुए सामतपुर शिव - मारुति मन्दिर पहुँच कर पूर्ण हुई। श्रीराम जन्मभूमि शोभा यात्रा आयोजन समिति अनूपपुर के सौजन्य से निकाली गयी इस अक्षत कलश शोभायात्रा में नगर के गणमान्य लोगों, गायत्री परिवार, पतंजलि योग समिति सहित विभिन्न समाजसेवी - आध्यात्मिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा में रामधुन, भगवान श्री राम के जयकारों, भजन कीर्तन का गायन किया गया। जगह-जगह पुष्पवर्षा करते हुए भगवान श्री राम की झांकी की आरती उतारी गयी तथा प्रसाद वितरण सहित स्वल्पाहार वितरण किया गया।

शोभा यात्रा के स्वागत में समाज के सभी वर्ग ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिव- मारुति मन्दिर पहुँच कर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी, राजेन्द्र तिवारी, मनोज द्विवेदी ने अक्षत कलश,ध्वज एवं अयोध्या से आए आमंत्रण पत्रक को मन्दिर में अर्पित/ स्थापित किया। शोभा यात्रा में मंगल कलश लिये सैकड़ों मातृशक्तियों ने सहभागिता निभाई । शोभायात्रा में मन्दिरों के विभिन्न आचार्य, पुजारीगण शंख, घडियाल , झांझ आदि से मंगल वादन करते रहे। कार्यक्रम की पूर्णता भगवान श्री राम एवं हनुमान जी की सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ किया गया। श्री राम अक्षत कलश शोभा यात्रा से नगर का माहौल राममय हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

   

सम्बंधित खबर