रतलाम: चार निरस्त ट्रेनें पुनः रिस्टोर

रतलाम, 3 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के निशातपुरा यार्ड में निशातपुरा-संतहिरदाराम नगर के मध्य तीसरी लाइन कमिशनिंग के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया था। यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए अब भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस एवं अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस को पुन: रिस्टोर कर परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार

1. गाड़ी संख्या 19711 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस 08 से 15 जनवरी, 2024 तक जयपुर से उज्जैन तक चलेगी तथा उज्जैन से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 19712 भोपाल जयपुर एक्सप्रेस 09 से 16 जनवरी, 2024 तक उज्जैन से जयपुर के लिए चलेगी तथा भोपाल से उज्जैन के मध्य निरस्त रहेगी।

3. गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस 14 जनवरी, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली वाया मक्सी-रुठियाई-बीना चलेगी।

4. गाड़ी संख्या 19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस 16 जनवरी, 2024 को पटना से चलने वाली वाया बीना-रुठियाई-मक्सी चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

   

सम्बंधित खबर