श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जगह-जगह लंगर लगाकर सेवा की गई

कठुआ 03 जनवरी (हि.स.)। शहर में नगर कीर्तन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नगर कीर्तन जिस-जिस जगह से गुजरा, वहां पर सुबह से ही सुरक्षा कर्मी तैनात थे। नगर कीर्तन के दौरान वहां पर यातायात को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया। वहीं नगर कीर्तन के स्वागत के लिए जगह जगह पर लंगर के स्टॉल भी लगाए गए थे, जिसमें कठुआ के शहरवासियों द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर मुखर्जी चौक, जराई चौक, ओल्ड सुपर बाजार, शहीद सुनील चौधरी चौक पर लंगर लगाकर सेवा की गई। भाईचारे को बढ़ावा देने की पहल के रूप में कठुआ के सभी धर्मों के लोगों ने आज नगर कीर्तन की सुविधा के लिए स्टाल लगाए, जिसमें संगतों को चाय, नाश्ता और मिठाई आदि वितरित की। लंगर के स्टॉलों में खाने पीने के अलावा फ्रूट आदि भी रखे थे।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर