सीहोरः सिविल अस्पताल बुदनी को 18 लाख के मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराएगी वर्धमान फैब्रिक

- फैक्ट्री प्रबंधक ने सीएमएचओ को सौंपा सीएसआर स्वीकृति अनुमोदन पत्र

सीहोर, 3 जनवरी (हि.स.)। सिविल अस्पताल बुदनी के नवनिर्मित भवन के लिए वर्धमान फैब्रिक्स द्वारा 18 लाख रूपए के मेडिकल उपकरण एवं फर्नीचर सीएसआर योजना के तहत उपलब्ध कराएं जाएंगे। बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया को इस संबंध में सीएसआर अनुमोदन स्वीकृति पत्र कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक टीसी गुप्ता द्वारा सौंपा गया है। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के माध्यम से सिविल अस्पताल बुदनी को आधुनिक मेडिकल उपकरण नए भवन में अस्पताल के शिफ्ट होते ही उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें 50 मेडिकल बेड, वॉटर कूलर, आरओ,पेसेंट स्टूल, कूलर, अलमारी, पेसेंट ट्रॉली, आई.वी. स्टेण्ड, प्लास्टिक कुर्सियां, स्ट्रेचर, व्हील चेयर सील, सोफा, टेबल, बेंच, वारमर, डेड बॉडी फ्रीजर इत्यादि सामग्री शामिल है। वर्तमान में यह अस्पताल बुदनी के कम्युनिटी केन्द्र दशहरा मैदान में संचालित है जो कि जनवरी माह के अंत तक नवनिर्मित भवन में स्थानांरित किया जाना है।

18 लाख रुपये कीमत के उपकरणों के अनुमोदन पत्र सीएमएचओ डॉ. डेहरिया को सौंपते समय जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. दीपक डेहरिया, फैक्ट्री के वाइस प्रेसिडेंट संजीव सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आरके सिंह, एचआर प्रबंधक दिनेश केटी, एडमिन एण्ड एस्टेट एवं शोएब मिर्जा सहित सीएसआर अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर