हिट एंड रन मामलों में संतुलित और सूक्ष्म दृष्टिकोण की आवश्यकता : पैंथर्स

जम्मू, 3 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष विलक्षण सिंह ने हाल ही में पारित उस कानून की कड़ी निंदा की है, जिसमें हिट एंड रन मामलों में ड्राइवरों के लिए 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यह कठोर और असंगत उपाय ड्राइवरों पर दमनकारी नीति थोपने का काम करता है और पहले से ही बोझिल कानूनी व्यवस्था को और भी बदतर बनाता है। ड्राइवरों पर इस तरह का अत्यधिक जुर्माना लगाना निष्पक्ष न्याय और आनुपातिकता के सिद्धांतों से स्पष्ट विचलन है।

सिंह ने धारा 106 के प्रावधानों को मनमाना, अन्यायपूर्ण और अवैध बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क सुरक्षा और जिम्मेदार ड्राइविंग सर्वोपरि है, लेकिन 10 साल की सजा देना अनुचित रूप से कठोर है। इस तरह के दंडात्मक उपाय न केवल ड्राइवरों में डर पैदा करते हैं बल्कि सजा में आनुपातिकता के सिद्धांत की अवहेलना करके न्याय की भावना को भी कमजोर करते हैं।

विलक्षण सिंह ने सरकार से इस कठोर कानून पर पुनर्विचार करने का आह्वान किया और सुझाव दिया कि इस विषय में अधिक संतुलित और सूक्ष्म दृष्टिकोण की आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर