कुमाऊं विवि की दूसरे चरण की पीएचडी काउंसिलिंग में 10 शोधार्थी हुए शामिल

नैनीताल, 04 जनवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में 9 विषयों-वनस्पति विज्ञान, गणित, राजनीति शास्त्र, भूगोल इतिहास, मनोविज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी एवं वाणिज्य हेतु दूसरे चरण की पीएचडी काउंसलिंग गुरुवार को आयोजित हुई।

इस काउंसलिंग में 16 अर्ह एवं आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में से 10 ने प्रतिभाग किया और उन्हें विभिन्न शोध केंद्रों पर पीएचडी हेतु शोध निदेशक आवंटित किए गए। इस प्रक्रिया में शोध निदेशालय के सह निदेशक डॉ मोहन लाल, सहायक निदेशक डॉ महेश चंद्र आर्य एवं डॉ दीपक कुमार तथा सभी संकायों एवं विभागों के अध्यक्षों ने योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर