पलवल : सड़क हादसे में एक की मौत व एक घायल

पलवल, 23 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बंचारी फ्लाईओवर के पास ट्रक और स्कूटी में टक्कर में स्कूटी सवार की मौत और दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। टक्कर के बाद दोनों को उपचार के लिए दिल्ली अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रक के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार संगम विहार (दक्षिण दिल्ली) निवासी राकेश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 14 अक्टूबर को वह, उसका भाई पवन, दोस्त सुनील और रंकज दिल्ली से आगरा जा रहे थे। वह और सुनील बाइक पर थे। पवन और रंकज स्कूटी पर सवार होकर नेशनल हाईवे-19 पर होते हुए आगरा की तरफ जा रहे थे। उनकी बाइक पीछे चल रही थी, जबकि पंकज की स्कूटी उनसे आगे चल रही थी। लेकिन जब शाम करीब साढ़े सात बजे वे नेशनल हाईवे-19 पर बंचारी गांव के पास बने फ्लाईओवर पर पहुंचे तभी सामने चल रहे एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे उसके भाई पवन की स्कूटी ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगने से पवन और रंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत उपचार के लिए होडल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसी दिन से दोनों का सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान 21 अक्टूबर को पवन ने दम तोड़ दिया।

मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बुधवार को बताया कि 22 अक्टूबर को मुंडकटी थाना में शिकायत मिली तो पुलिस ने ट्रक के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 23 अक्टूबर को शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर