गोमती नदी में उतराता मिला युवक का शव

लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित गोमती नदी में शनिवार को एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। पुलिस ने शव नदी से बाहर निकालकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है।

बीकेटी थाना क्षेत्र के मंझी पुल के पास गोमती नदी में एक शव उतराता हुआ देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर बीकेटी और माल थाना की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। इस दौरान नदी के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी।

बीकेटी थाना प्रभारी ने बताया कि नदी में मिले युवक का शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की है। लेकिन भी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। युवक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दे दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर