RBI@90 क्विज़ राजस्थान का राज्य स्तरीय राउंड जयपुर में कल
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) इस वर्ष अपने परिचालन के 90वें वर्ष का जश्न मना रहा है। इसके उद्देश्य और गंतव्य तक पहुंचने के लिए पूरे वर्ष आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के हिस्से में बैंक ने RBI@90 क्विज़ शुरू किया है, जिसमें स्नातक स्तर के छात्रों के लिए एक राष्ट्रव्यापी सामान्य ज्ञान-आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की जा रही है।
RBI@90 क्विज़ एक टीम-आधारित प्रतियोगिता है, जो कई चरणों में आयोजित की गई है। ऑनलाइन चरण 19-21 सितंबर तक आयोजित किया गया था। राजस्थान राज्य के लिए राज्य स्तरीय दौर का आयोजन आरबीआई जयपुर कार्यालय द्वारा 24 अक्तूबर को नोवेटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर जयपुर में किया जाएगा। इसमें राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों की कुल 90 टीमें (प्रत्येक टीम में दो सदस्य) राज्य स्तर पर भाग लेंगी। इन 90 टीमों में से शीर्ष प्रदर्शन करने वाली छह टीमें मंच पर प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिनमें से एक विजेता टीम तीन दिसंबर को इंदौर में आयोजित होने वाले जोनल राउंड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के लिए पुरस्कार क्रमशः ₹2 लाख, ₹1.5 लाख और ₹1 लाख हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित