जन वितरण प्रणाली के दुकानदार का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

बिहारशरीफ, 6 जनवरी (हि.स)। बिहारशरीफ के बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र के मैदान मे नालन्दा जिला फेयर प्राइस डीलर्स के अन्तर्गत बिहारशरीफ नगर एवं बिहारशरीफ प्रखण्ड के जन वितरण विक्रेताओं की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप मे फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह उपस्थित हुए । बैठक की अध्यक्षता नालन्दा जिला के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने किया है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री व विभागीय सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेताओं को 30 हजार रुपया प्रति माह मानदेय सहित 300 रुपया प्रति क्विंटल डीलर मार्जिन मनी देने व 8 सुत्री मांग को पुरा कराने के लिय नालंदा के सभी प्रखण्डों मे आज पांचवां दिन राष्ट्रव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल सफल रहा है। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के स्तर से प्रदेश प्रतिनिधियों को वार्ता हेतु अभी तक नही बुलाया गया है ।आज चौथा दिन बिहार के 55 हजार जन वितरण विक्रेता भी डटे हुए है और जव तक मांग पुरा नही होगा ,अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे ।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रमोद

/चंदा

   

सम्बंधित खबर