व्यक्ति ने जहर खाकर की आत्महत्या

सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (हि.स.)। पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का नाम दिलीप राय (39) है। वह खोरीबाड़ी के रहने वाला थे। शव को शनिवार दोपहर सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी अंतर्गत वनवासी कल्याण आश्रम इलाके एक चाय बागान से बरामद किया गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दिलीप के पारिवारिक रिश्ते काफी समय से अच्छे नहीं थे। जिस वजह से वह अवसादग्रस्त था। वहीं, वह कल से वह लापता था। आज दोपहर चाय बागान श्रमिकों ने शव को बागान में देखा। इसकी सूचना खोरीबाड़ी थाना की पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। रविवार शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाएगा। इस घटना के बाद से इलाके में मातम छा गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर