नेपाल की टीम ने कटिहार को सीधे मुकाबले में दो गोल से किया पराजित

अररिया फोटो:फुटबॉल टूर्नामेंट में अतिथिअररिया फोटो:फुटबॉल टूर्नामेंट में अतिथिअररिया फोटो:फुटबॉल टूर्नामेंट में अतिथिअररिया फोटो:फुटबॉल टूर्नामेंट में अतिथिअररिया फोटो:फुटबॉल टूर्नामेंट में अतिथिअररिया फोटो:फुटबॉल टूर्नामेंट में अतिथिअररिया फोटो:फुटबॉल टूर्नामेंट में अतिथि

अररिया 07जनवरी(हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीम उद्दीन की स्मृति में नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित तस्लीम उद्दीन मेमोरियल चैलेंज ट्रॉफी के चौथे मैच में रंगकाली दुर्गा संघर्ष युवा क्लब नेपाल ने स्टार फुटबॉल क्लब कटिहार को सीधे मुकाबले में दो गोल से पराजित किया।इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में समीर गोयल और उनकी पत्नी प्रियंका गोयल शामिल हुई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोयल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी काम के लिए अगर लक्ष्य को प्राप्त करना है तो आपके अंदर जुनून और जिद होनी चाहिए।सफलता के लिए संघर्ष बहुत जरूरी है।

रविवार को हुए मैच में दोनो टीम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।मैच में दोनो गोल नेपाल के सुनील ने किया इन्हे बेस्ट खिलाड़ी का खिताब भी दिया गया।मैच में निर्णायक की भूमिका राजकुमार,रजनीश और अभिषेक कुमार ने निभाई।जबकि उद्घोषक की भूमिका चांद आजमी ने निभाई।

मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण ,सचिव इश्तियाक आलम,पीआरओ तंजील अहमद झुन्नू,जकी अख्तर अंसारी,जकी उल होदा,तफसीर अहमद चुन्नू,राशिद हाशमी ,कमाले हक,टुट्टू दा,आनंद मोहन सिन्हा,कैफ,घोषित,राजन, अहान, अयान इश्तियाक,सागर, तामसील,मुसविर के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।ट्रॉफी का पांचवां मैच सोमवार को सेवन स्टार क्लब रायगंज और आजाद स्पोर्टीग क्लब खगड़िया के बीच खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर