एसएसबी ने ब्राउन शुगर के साथ युवक को पकड़ा

सिलीगुड़ी, 16 जून (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमा में गश्त के दौरान मादक पदार्थ के साथ नेपाल के एक नागरिक को पकड़ कर रविवार को खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया है। पकड़े गए आरोपित का नाम वेद प्रसाद राजवंशी (19) है। वह नेपाल के झापा जिले के अर्जुन धारा का रहने वाला है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रत खोरीबाड़ी के पानीटंकी संलग्न भारत-नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जब युवक की तलाशी तो उसके पास से 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। युवक पानीटंकी से मादक पदार्थ नेपाल ले जा रहा था। बाद में एसएसबी ने पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंप दिया। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर