संसदीय चुनावों की तैयरियों को लेकर पैंथर्स ने किया मंथन

जम्मू, 7 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी ने रविवार को पार्टी के अध्यक्ष विलक्षण सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण रणनीति बैठक की। बैठक का उद्देश्य आगामी संसदीय चुनावों की पुख्ता तैयारी करना था। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिला अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में क्षेत्र के हर कोने तक पहुंचने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण रणनीतियों, निर्वाचन क्षेत्र-वार योजना और सहभागिता रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में जम्मू-कश्मीर के लोगों की चिंताओं और आकांक्षाओं को संबोधित करने के लिए पार्टी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया, जिसका लक्ष्य शासन के उच्चतम स्तर पर उनकी जरूरतों को उठाना है।

विलक्षण सिंह ने यह भी घोषणा की कि पार्टी के संसदीय बोर्ड का गठन एक दो दिनों के भीतर किया जाएगा और संसदीय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने संसदीय चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी पार्टी नेताओं से संबंधित प्रांतीय अध्यक्षों से संपर्क करने को कहा ताकि संसदीय बोर्ड उनके नामों पर विचार कर सके। इसी बीच पार्टी के राज्य महासचिव हकीकत सिंह जम्वाल ने जमीनी स्तर की पहल के महत्व पर जोर दिया, स्थानीय समुदायों के साथ उनकी चुनौतियों को समझने और प्रभावी समाधान पेश करने के लिए जुड़ाव बढ़ाने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर