ईडी अधिकारियों पर हमला मामले में राज्यपाल ने मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

कोलकाता, 8 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने राशन घोटाले में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले की घटना को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई की गई है इस बारे में लिखित में बताने को कहा गया है। राज भवन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोस ने राज्य सरकार से एक रिपोर्ट देने को कहा है जिसमें बताया जाए कि मुख्य आरोपी शाहजहां को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट किया जाए कि क्या वह अभी भी भारत में है या सीमा पार कर गये हैं।

अधिकारी ने बताया,''''राज्यपाल ने राज्य सरकार से एक रिपोर्ट सौंपने का अनुरोध किया है जिसमें यह पूछा गया है कि शाहजहां शेख को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है और क्या वह अभी भी देश में है या सीमा पार भाग चुका है?

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर