झुंझुनू में भाजपा कांग्रेस सहित सात प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

झुंझुनू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। झुंझुनू विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में गुरुवार को छह प्रत्याशियों ने सात नामांकन किए। कांग्रेस सांसद बृजेन्द्र ओला के बेटे अमित ओला, भाजपा से राजेन्द्र भांबू, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा और उनकी पत्नी निशा कंवर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामाकंन किया। इसके अलावा आजाद समाज पार्टी से इस्लामपुर सरपंच आमीन मणियार, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी से नरेन्द्र सिंह ने नामांकन किया। अमित ओला ने दो नामांकन दाखिल किए। झुंझुनू सीट पर अब तक सात प्रत्याशियों की ओर से 9 फार्म भरे जा चुके है। बुधवार को कैलाश कडवासरा ने निर्दलीय नामाकंन किया था। नामाकंन का अब एक और दिन शेष रह गया है।

नामाकंन दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस में लंबे समय तक एक ही जाति, एक ही परिवार का शासन रहा। एक बार मुझे मौका दे पूरे जिले की कायाकल्प कर दूंगा। लोगाे के बीच में दलाली व ठेकेदार प्रथा है उसे हटाएंगे। कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला ने कहा कि यह निश्चित है कि कांग्रेस एक फिर से विजय होगी। जो आशीर्वाद मुख्य चुनाव में मिला था, वो इस बार भी मिलने जा रहा है। झुंझुनू की जनता के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होने देंगे। कमल खिलने के लिए कीचड़ की आवश्यकता होता है। लेकिन हम झुंझुनू को कीचड़ नही बनने देंगे। यहा की सद्भाव और शांति को भंग नही होने देंगे। उन्हांने कहा कि कांग्रेस एकजुट है। सब मिलकर चुनाव लड रहे है। वही भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू ने सभा के बाद नामांकन दाखिल किया। सभा में सीएम सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश

   

सम्बंधित खबर