कस्तूरबा विद्यालय में बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित

नवादा ,08 जनवरी (हि.स.)। जिले में कौआकोल प्रखण्ड के तरौन गांव अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन परियोजना की सीडीपीओ अंजली कुमारी एवं कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन साधना सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

सीडीपीओ अंजली कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर सफल प्रतिभागियों को मेडल एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के बीच चित्रकला,भाषण,नृत्य,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर समन्वयक रजनीश राज,लिपिक सुशील कुमार चौधरी,पर्यवेक्षिका संजू सिन्हा,शोभा कुमारी,कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन साधना सिंह,लेखापाल अजित कुमार सुमन आदि मौजूद थे।

आयोजन के दौरान निर्णय लिया गया कि ग्रामीण इलाकों में भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा ।ताकि देश की बेटियां पढ़कर ऊंचे ओहदे हासिल कर सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर