रोजगार कार्यालय में चार दिनों से सर्वर डाउन, बेरोजगार हो रहे परेशान

धमतरी, 9 जनवरी (हि.स.)। कंपोजिट बिल्डिंग में संचालित जिला स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र पंजीयन कार्यालय धमतरी में पिछले चार दिनों से बेरोजगार नया पंजीयन व नवीनीकरण के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन विभागीय वेबसाइट में आई तकनीकी त्रुटि के चलते बेरोजगारों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है। वहीं आनलाइन आवेदन के लिए च्वाइस सेंटरों में भी बेरोजगार पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां भी सर्वर की दिक्कतें है। जिला रोजगार कार्यालय एवं च्वाइस सेंटरों में सर्वरडाउन की तख्ती लटका हुआ है, इससे पंजीयन व नवीनीकरण प्रभावित है। विभागीय वेबसाइट बंद पड़ा है। इससे बेरोजगारों की दिक्कतें बढ़ गई है। शासन-प्रशासन से बेरोजगारों ने विभागीय वेबसाइट में आई तकनीकी त्रुटि में सुधार करने की गुहार लगाई है, ताकि उनकी दिक्कतें दूर हो सके। यह दिक्कत पिछले पांच जनवरी से है। रोजगार पंजीयन व नवीनीकरण के लिए धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड ब्लाक से बेरोजगार पहुंच रहे हैं, जिन्हें सर्वर डाउन होने की तख्ती दिखाई देने के बाद कंपोजिट बिल्डिंग से बैरंग लौटना पड़ रहा है। ऐसे में बेरोजगार आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान है। साथ ही समय की बर्बादी हो रही है। वहीं च्वाइस सेंटरों के संचालक भी हलाकान है, उनकी कमाई प्रभावित हो गया है। विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मानें, तो यह परेशानी प्रदेश स्तर से बनी हुई है। जल्द ही विभागीय वेबसाइट में आई तकनीकी त्रुटि सुधारने की बात कह रहे हैं, जिसका उन्हें भी इंतजार है। सर्वर आने के बाद विभाग में रोजगार पंजीयन व नवीनीकरण किया जाएगा।

उपसंचालक जिला रोजगार अधिकारी धमतरी पुष्पा चौधरी ने बताया कि, विभागीय वेबसाइट में आई तकनीकी खराबी के चलते सर्वर की समस्या चल रही थी, जो अब दूर हो गई है। 10 जनवरी से रोजगार पंजीयन व नवीनीकरण किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर