राजद विचारधारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का युवा राजद की बैठक में निर्णय

सहरसा,10 जनवरी (हि.स.)। जिला युवा राजद कार्यकारिणी की एक दिवसीय बैठक बुधवार को जिला परिषद परिसर में जिला युवा अध्यक्ष भरत यादव की अध्यक्षता एवं युवा प्रधान महासचिव पवन तांती के संचालन में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य मुद्दा युवा राजद द्वारा सभी वर्ग के युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ना एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यों को ग्राम चौपाल लगाकर प्रचार प्रसार करना और राजद की विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया।

स्थानीय जनप्रतिनिधि का मानदेय बढ़ोतरी करना,आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका का मानदेय बढ़ोतरी,4 लाख 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति एवं अन्य कार्यों को प्रचारित, प्रसारित करना शामिल है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी सोना पासवान,विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव सुमन सिंह,युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गौतम कृष्ण,राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर