रायगढ़ जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी

रायगढ़,11जनवरी (हि.स.) ।जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जहां केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है। वहीं विभागीय स्टॉल भी लगाये जा रहे है। जिसमें विभागीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाये जा रहे है। जिसमें अब तक लगे शिविर के माध्यम से जिले के 01 लाख 76 हजार 342 लोगों को स्वास्थ्य जांच किया गया है।

11 जनवरी को यहां लगेंगे शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ आज 11 जनवरी को जिले के इन गांवों में पहुंचेगी। जहां शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इनमें धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-दुर्गापुर, नागदरहा, उदउदा एवं शिवार, घरघोड़ा के नवापारा एवं टेण्डा, खरसिया के मुरा, जोबी, काफरमार एवं नवापारा पूर्व, लैलूंगा के सोनाजोरी एवं तोलमा, पुसौर के परसापाली, तेलीपाली, बाराडोली एवं जोगीतराई, रायगढ़ के काटाहरदी एवं औराभांठा तथा विकासखण्ड तमनार के केशरचुंआ एवं जांजगीर शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर