अलीराजपुर; जिले के ग्राम उमराली में शनिवार को लगेगा मेगा हेल्थ कैम्प

अलीराजपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के सोंडवा जनपद के ग्राम उमराली में शनिवार को निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन होगा। इस शिविर में विभिन्न स्थानों के चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे तथा मरीजों एवं स्वास्थ्य शिविर में आने वालों को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधित चिकित्सकीय मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कलेक्टर ने निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक जिलेवासियों को इस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को शिविर का लाभ प्राप्त हो सके।

कलेक्टर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर ने बुधवार को बताया कि संभागायुक्त इंदौर संभाग, मालसिंह भयडिया के मार्गदर्शन में जिले के सोंडवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम उमराली के एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में शनिवार 13 जनवरी को जिला स्तरीय निःशुल्क मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन रखा गया है। शिविर में विभिन्न स्थानों से आए चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे तथा मरीजों एवं स्वास्थ्य शिविर में आने वालों को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधित चिकित्सकीय मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

कलेक्टर ने बताया कि उक्त शिविर के लिए जिले के स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिविर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने एवं स्वास्थ्य परीक्षण, दवाओं का वितरण आदि की व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक प्रबंध किये जाएं, तथा कैम्प में आने वाले मरीजों के रजिस्ट्रेशन हेतु पृथक से काउंटर की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही शिविर में पंजीयन, रिसेप्शन, सैम्पल जांच, दवाई वितरण, पेयजल, भोजन, मार्गदर्शन आदि के काउंटर एवं जानकारी देने हेतु पृथक से व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश भी दिए गए हैं। कलेक्टर के अनुसार मेगा हेल्थ कैम्प के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक जिलेवासियों को इस शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागीय मैदानी अमले द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए मरीजों को शिविर का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी निर्देश भी दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर