राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल: अभ्यर्थी घर बैठे मोबाइल के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन

जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में ऐसे अभ्यर्थी जो कहीं भी नियमित रूप से अध्ययन नहीं कर पा रहे है, वे कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा देते है उन्हें अभी तक अभ्यर्थियों को नजदीकी सन्दर्भ केन्द्र में जाकर आवेदन करना पड़ता था और फीस जमा करवानी होती थी। उन्हें पर्सनल कॉन्टैक्ट प्रोग्राम (पीसीपी) के लिए नियमित पंद्रह दिन आना होता था। किन्तु आगामी वर्ष 2024-2025 से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अभ्यार्थीयों के लिए आवेदन प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए राजस्थान ओपन स्कूल आवेदन पाठन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। अब अभ्यर्थी घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे तथा ई-कंटेन्ट के माध्यम से नियमित कक्षाएं भी ले सकेंगे।

स्कूल शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन जी के इस नवाचार के माध्यम से अब अभ्यर्थियों को अध्ययन के लिए सन्दर्भ केन्द्र पर जाकर अध्ययन करने से राहत मिलेगी। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के ई-कंटेंट को मिशन ज्ञान द्वारा तैयार कर एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा बनाई गई मोबाइल ऐप के माध्यम से अभ्यर्थियों तक पहुंचाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर