चंडीगढ़ शतरंज में जिले की बेटी श्रेया बनी चैंपियन

चंडीगढ़ शतरंज में जिले की बेटी श्रेया बनी चैंपियन

किशनगंज,13जनवरी(हि.स.)। शतरंज में कुल 6 बार महिला जिला चैंपियन रह चुकी जिले की बेटी श्रेया दास ने एक बार फिर जिले का नाम रौशन किया है। श्रेया मिलनपल्ली निवासी स्पीड ट्यूटोरियल के निर्देशक एवं संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार व श्रीमती कविता दास की सुपुत्री हैं। वे अपने जिले में अपने समय में कुल 6 बार जिला चैंपियन (महिला) रह चुकी हैं। वर्तमान समय में वे चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब में बीटेक की छात्रा हैं। उन्होंने वहां अंतर-विभागीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेकर अविजित चैंपियन बनीं तथा अपने माता-पिता के साथ-साथ जिले का भी मान बढ़ाया। यह जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव व खिलाड़ी के कोच तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने शनिवार को दी।

उन्होंने कहा कि श्रेया स्थानीय सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा थीं। वे अपने समय में प्रति वर्ष लगातार जिला-स्तरीय वर्ग चैंपियन भी रहीं। वे अक्सर अविजीत ही रहा करती थीं तथा गिनती के दो-एक खिलाड़ी ही उनके समक्ष चुनौती प्रस्तुत कर पाती थीं। चंडीगढ़ में श्रेया की इस उपलब्धि पर संघ के उपाध्यक्षगण यथा श्रवण कुमार सिंघल, डा. नुसरत जहां, सुनील कुमार अग्रवाल, डा. एम एम हैदर, विनीत अग्रवाल, राकेश जैन, शिफा सैयद हफिज, मो. कलीमुद्दीन, मनीष जालन, डा. एम आलम, आसिफ इकबाल, मिक्की साहा, मो०. तारिक अनवर, संजय किल्ला, सुभाशीष आचार्य, पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडे, डा. अशोक प्रसाद एवं अन्य ने बधाइयां दीं।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

   

सम्बंधित खबर