वाराणसी,26 अक्टूबर (हि.स.)। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)में अंतर संकाय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं ने पूरे दमखम के साथ भागीदारी की। प्रतियोगिता में पहला मैच सामाजिक विज्ञान संकाय और कृषि विज्ञान संस्थान के बीच खेला गया। जिसमें सामाजिक विज्ञान संस्थान ने जीत हासिल की। दूसरा मैच महिला महाविद्यालय और बसंत महिला महाविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने जीत हासिल की।
वहीं, तीसरा मैच सामाजिक विज्ञान संकाय और कला संकाय के बीच खेला गया। जिसमें कला संकाय विजेता बना। चौथा मैच महिला महाविद्यालय और आर्य महिला स्नातकोत्तर विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें आर्य महिला पीजी कालेज विजेता बना। इसके पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि संयुक्त कुलसचिव (वित्त) डॉ संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि सहायक कुलसचिव अभिषेक सेठ ने किया। आयोजन सचिव डॉक्टर खुर्शीद अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय कराया।
मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार ने प्रतिभागियाें काे मैच की सफलता की शुभकामनाएं दी। उन्होंने खेल को खेल की भावना से खेलने का मंत्र दिया और खेल को व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कुंजी बताया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष एस.वी.एस. राजू, महासचिव प्रो. बी.सी. कापड़ी, सचिव डॉ राजीव सिंह, डॉक्टर अर्चना सिंह, सहायक निदेशक, डॉ० प्रदीप खलखो, डॉ० धीरेंद्र तिवारी, रोबिन सिंह, डॉक्टर हरिराम यादव आदि की उपस्थिति रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी