तीन दिवसीय 49वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

सहरसा-कबड्डी प्रतियोगिता.

सहरसा,13 जनवरी (हि.स.)। बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वाधान में सहरसा जिला कबड्डी संघ द्वारा 49 वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को एमएल टी कॉलेज में आयोजित हुई। सुबह 10 बजे एमएलटी कॉलेज के प्राचार्य डा पवन,सचिव मनोरंजन सिंह,उपाध्यक्ष कुमार अमर्ज्योति,डॉ शिलेन्द्र कुमार,वार्ड पार्षद आशीष सिंह व अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा हरी झंडी देकर मार्च पास्ट हेतु रवाना किया गया।जिसके अंतर्गत एमएलटी कॉलेज से शंकर चौक,थाना चौक से गंगजला चौक से रमेश झा रोड होते हुए पुनः एमएल टी कॉलेज वापस आए।

आज के मुख्य अतिथि डीडीसी संजय कुमार निराला एवं बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय,डॉ शिलेंद्र कुमार,डॉ रजनीश रंजन, डॉ अजय कुमार सिंह एवं अन्य गण्यमान्य लोगो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर,फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया गया।वही खेल शिक्षक व समाजसेवी स्व शिवनंदन पंडित के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

मौके पर उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह टूड्डू,कार्यकारी अध्यक्ष कुमार अमर ज्योति का बहुत ही सहयोग रहा।इस प्रतियोगिता में 16टीम ने भाग लिया जिसमे आज पटना बनाम औरंगाबाद में पटना 45,औरंगाबाद 7 और सहरसा बनाम सारण में सहरसा 51और सारण 20 प्वाइंट से आगे है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर