मकर संक्रांति से पहले बंगाल में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड

कोलकाता, 14 जनवरी (हि.स.) । महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में मकर संक्रांति से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में स्थित गंगासागर तट पर पुण्य स्नान के लिए पूरे देश से करीब 35 लाख लोग पहुंचे हैं। उसके पहले तापमान में गिरावट की वजह से ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग की ओर से रविवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। अधिकतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री कम 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम तथा मुर्शिदाबाद जिले में भी तापमान 10 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसके कारण ठंड बढ़ गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी ठंड बढ़ गई है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर