पतंगों की पेंच में फंसा ड्रोन

हुगली, 15 जनवरी (हि.स.)। पौष संक्रांति पर पतंग उड़ाने की प्रथा प्राचीन है। सोमवार सुबह से ही श्रीरामपुर के आसमान में कोहरा छाया हुआ था, पतंग उड़ाने वाले आसमान साफ होने का इंतजार कर रहे थे। दिन बढ़ने के साथ ही धूप निकली और आसमान में पतंग उड़ने लगी। इधर श्रीरामपुर थाने की पुलिस ड्रोन कैमरे उड़ाकर निगरानी कर रही थी कि पौष संक्रांति पर चाइना के धागे का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है। इसी दौरान दो पतंगों के पेंच में थाने की ड्रोन फैंस गई और नीचे गिर गई।

श्रीरामपुर पांचू बाजार इलाके में ओवरब्रिज के पास रेलवे पुल पर पतंगबाजी हो रही थी। इसी में पुलिस का ड्रोन फंस गया।

दरअसल चाइनीज मांजे के कारण कई हादसे हो चुके हैं। श्रीरामपुर रेलवे पुल पर मांझा फंसने से कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। इसलिए पुलिस सतर्क थी और ड्रोन से निगरानी कर रही थी। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर