फुलवारीशरीफ़ में दुष्कर्म-हत्या के खिलाफ भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च

पटना, 16 जनवरी (हि.स.)। फुलवारीशरीफ़ इलाके में मांझी समुदाय की दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म और एक की हत्या के विरोध में मंगलवार की शाम दीघा विधानसभा क्षेत्र में कैंडल मार्च निकाला गया। जो आशियाना मोड़ से शेखपुरा मोड़ तक गया। मार्च का नेतृत्व स्थानीय विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने किया। मार्च में करीब 300 लोगों ने भाग लिया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।

विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। राजधानी पटना भी सुरक्षित नहीं है। दुष्कर्म मामले के दो आरोपियों में एक अभी भी फरार है। पुलिस-प्रशासन पकड़े गए आरोपी को साइको किलर घोषित कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है।

डॉ. चौरसिया ने कहा कि दलितों-महादलितों की हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार का कोई मंत्री या जन प्रतिनिधि अबतक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गया जबकि इस घटना को हुए एक हफ्ता बीत चुका है। कैंडल मार्च में गुंजन सिंह राजपूत, डब्लू मांझी समेत कई कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंदा

   

सम्बंधित खबर