मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवी पैट की विस्तृत जानकारी को ले डेमोंसट्रेशन वाहन रवाना

कटिहार, 16 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर मतदाताओं को डिजिटल तरीके से ईवीएम/वीवी पैट के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सुलभ कराने के उद्देश्य से मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन ईवीएम एवं वीवी पैट प्रचार वाहनों को विधानसभा क्षेत्रों के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रचार रथ सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित तिथि के अनुसार मोबाइल डेमोंसट्रेशन भान के माध्यम से आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 तथा अन्य निर्वाचनों के मद्देनजर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवी पैट के बारे में मोबाइल डेमोंसट्रेशन वाहनों के द्वारा जानकारी प्रदान करेंगे तथा ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रदर्शन कर अवगत कराते हुए आमजनों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही डिजिटली रुप से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवी पैट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा। इससे मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।

उक्त मौके जिलाधिकारी के साथ प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा व अन्य जिला पदाधिकारीगण मौजूद उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर