भू कानून के लिए हल्द्वानी में होगी स्वाभिमान रैली

हल्द्वानी, 16 जनवरी (हि.स.)। राज्य में सशक्त भू कानून लागू किए जाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही हैं।

मंगलवार को समन्वय संघर्ष समिति ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि आगामी 28 जनवरी को हल्द्वानी में स्वाभिमान रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए मांग का समर्थन कर रहे सभी संगठनों से संपर्क किया जा रहा हैं।

रैली में कुमाऊं मंडल के सभी जिलों के युवा भागीदारी करेंगे। इस मौके पर मोहित डिमरी, सौरभ भट्ट, सुशील भट्ट, हरीश रावत मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर