मप्रः बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा देने के लिए कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के बीच होगा एमओयू

भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल 12 जिलों में शासकीय आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के माध्यम से बालिकाओं को विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग, गणित एवं सॉफ्ट स्किल से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण देने के लिये कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के बीच गुरुवार, 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे संभागीय आईटीआई गोविंदपुरा में एमओयू किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने दी।

उन्होंने बताया कि कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल और मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा की उपस्थिति में यह एमओयू होगा। इस मौके पर राज्यमंत्री टेटवाल युवा दिवस एवं मकर सक्रांति पर आईटीआई में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। साथ ही संभागीय आईटीआई भोपाल में गत 15 जनवरी को लगे रोजगार मेले में चयनित कुछ उम्मीदवारों को ऑफर लेटर भी देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

   

सम्बंधित खबर