सोनीपत: पुलिस ने गुमशुदा 23 मोबाइल फोन किए बरामद, मालिकों को सौंपे
- Admin Admin
- Oct 29, 2024

सोनीपत, 29 अक्टूबर (हि.स.)।
सोनीपत पुलिस ने अक्टूबर माह में गुमशुदा हुए 23 मोबाइल फोन
बरामद कर फोन मालिकों को वापस सौंप दिए। ये फोन विभिन्न कंपनियों के थे, और पुलिस टीम
के प्रयास से उन्हें सीईआईआर सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पोर्टल पर रिपोर्ट
किए जाने के बाद ट्रैक कर बरामद किया गया।
पुलिस आयुक्त सोनीपत, सतेन्द्र गुप्ता, पुलिस उपायुक्त साइबर,
प्रबीना पी. और सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय, मलकीत सिंह के नेतृत्व में सोनीपत साइबर
सेल की टीम ने सफलतापूर्वक इन 23 मोबाइल फोन को खोज निकाला। मंगलवार को सहायक पुलिस
आयुक्त मुख्यालय, मलकीत सिंह ने फोन मालिकों को बुलाकर अपने कार्यालय में फोन सौंपे।
साइबर सेल के इंचार्ज, उप निरीक्षक कमल और उनकी टीम ने इन
मोबाइल फोनों को ढूंढने में मुख्य भूमिका निभाई। ये सभी फोन सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट
आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल पर रिपोर्ट किए गए थे, जहां रिपोर्ट के साथ ही फोन ब्लॉक
हो गए थे। इन बरामद फोनों की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग सात से आठ लाख रुपए है।
सोनीपत पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी फोन के गुम
होने पर तुरंत सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, जिससे ट्रैकिंग और फोन की बरामदगी
में मदद मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना