दिव्यांग महिला से उधार लिए 20 हजार, चुकाने के नाम पर दी धमकी

हल्द्वानी, 18 जनवरी (हि.स.)। पुलिस थाने में सुनवाई न होने पर कोर्ट पहुंची दिव्यांग महिला ने न्याय की गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर मुखानी पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

कुसुमखेड़ा स्थित गैस गोदाम रोड निवासी प्रभावती देवी उर्फ पार्वती देवी के मुताबिक वह कपड़ों की सिलाई करके परिवार का पालन-पोषण करती हैं। एक पैर से दिव्यांग हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में हरिपुर नायक निवासी नरेंद्र जाटव ने उनसे 20 हजार रुपये उधार लिए थे। बार-बार तकादा करने पर 20 हजार रुपये का चेक दिया गया।

आरोप है जब उन्होंने चेक बैंक में लगाया तो पता चला कि आरोपित नरेंद्र ने चेक गलत नाम से भरा था। इसकी वजह से वह बाउंस हो गया। पीड़िता ने जब यह बाद आरोपित को बताई तो उसने धमकाना शुरू कर दिया। साथ ही उसे व उसके पति को मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़िता जब इसकी शिकायत लेकर मुखानी थाने पहुंची तो न मुकदमा दर्ज किया गया और न ही कोई कार्रवाई हुई। न्यायालय ने प्राथमिक सुनवाई के बाद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर