सीआरपीएफ ई/72 बटालियन ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

500 से अधिक लोगो ने करवाह मेडिकल चेकअप
राजौरी सीआरपीएफ ई/72 बटालियन ने राजौरी जिले के दूरदराज के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने और प्रशासन, जनता और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बीच संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 72वीं बटालियन द्वारा ब्राइट लाइफ पब्लिक स्कूल मेहरा राजौरी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि 72 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट श्रीराम मीना ने किया। जिसमें 72वीं बटालियन सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी श्री विवेक सक्सेना, विनोद कुमार, (सहायक कमांडेंट) राम किशन (सहायक कमांडेंट), ग्राम मेहरा के पूर्व सरपंच श्री कुलबीर सिंह, ब्राइट लाइफ पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान मेहरा गांव एवं आसपास के गांवों की महिलाओं, वृद्धों, युवाओं एवं बच्चों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने चिकित्सा शिविर में उपस्थित चिकित्सकों से निःशुल्क जांच करायी तथा निःशुल्क दवाइयां भी प्राप्त कीं।  चिकित्सा शिविर में जिला राजौरी अस्पताल की चिकित्सा टीम और सीआरपीएफ के चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन छत्री और उनकी टीम ने स्थानीय लोगों की मुफ्त चिकित्सा जांच की। सीआरपीएफ की 72वीं बटालियन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्देश्य दूरदराज के गांवों में बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करना है। स्थानीय नागरिकों ने सीआरपीएफ की 72वीं बटालियन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर की बहुत सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। इस अवसर पर मेहरा गांव एवं आसपास के गांवों के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। शिविर में लगभग पांच सौ (महिलाएं, बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे) को नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं दवाइयां उपलब्ध करायी गयीं.लोगो ने सीआरपीएफ का धन्यवाद किया जो समय-समय पर लोगों की मदद करती है, इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कमांडेंट श्रीराम मीना ने कहा सीआरपीएफ का इस तरह के आयोजन करवाने का उद्देश्य लोगो के बीच जा कर उन की समस्याओं को सुनना और दूर दराज़ गांव के लोग जो अस्पतालों में जाकर अपना मेडिकल नहीं करवा सकते उन को घर पर ही हम मेडिकल की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं ताकि हर सुविधा उनको घर मिल सके, हम आगे भी इस तरह के मेडिकल कैंप दूरदराज के गांव में लगाते रहेंगे।

   

सम्बंधित खबर