सरकारी काम में बिजली चोरी, थाने में शिकायत दर्ज

दक्षिण दिनाजपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। सरकारी जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के काम में बिजली चोरी का आरोप एक ठेका कंपनी पर लगा है।

दरअसल, बालुरघाट ब्लॉक के अमृतखंडा ग्राम पंचायत के कमरपाड़ा इलाके में जल जीवन परियोजना के घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन का काम चल रहा है। मुख्य रूप से जिन इलाकों में अभी तक पाइपलाइन नहीं पहुंची है, वहां यह पाइपलाइन पहुंचाने का काम चल रहा है। इसके लिए करीब एक माह पहले कामारपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने ठेका कंपनी ने टेंट लगाया जहां स्टाफ से अलग सभी चीजें रखी जाती हैं। आरोप है कि इस टेंट के बगल में लगे ट्रांसफार्मर से अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन ले लिया गया और बिजली के विभिन्न कार्य किये जा रहे थे।

गुप्त सूत्रों से मामले की जानकारी मिलने के बाद बालुरघाट बिजली विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को उस इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ठेका संस्था को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसके बाद रात में बिजली विभाग ने ठेका कंपनी के मुखिया और मुख्य अभियंता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में ठेका एजेंसी की ओर से कोई बयान नहीं आया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर